शामगढ़ के खाति पंचायत नहरे में कथा का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन राम कथा के रूप में किया जा रहा है। 9 दिवसीय आयोजन चलेगा इस आयोजन कथा का वचन साध्वी सीता बहन वन देवी आश्रम ओंकारेश्वर द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में मातृशक्तियों काफी तादात में दिखाई दी,आयोजन को लेकर पत्रकारों को बुलाया गया, और साध्वी सीता बहन का सम्मान करते हुए उनका आशीर्वाद लिया गया।