देेेवरिया: सुरौली क्षेत्र में मासूम ने निगला टाइल्स का टुकड़ा, परिवार में मचा हड़कंप
Deoria, Deoria | Nov 17, 2025 देवरिया के सुरौली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ चार वर्षीय बच्ची अलीना ने खेलते-खेलते टाइल्स का एक टुकड़ा चॉकलेट समझकर निगल लिया। कुछ ही देर में उसे पेट में तेज दर्द और बेचैनी होने लगी, जिससे परिजन घबरा गए।परिवार ने तुरंत उसे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ स्थिति गंभीर देख उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।