बीती रात गोह थाना क्षेत्र के पेमा मोड़ के समीप सड़क के किनारे स्थित सूर्य भगवान के मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर तांडव मचाया। इस दौरान चोरों ने सूर्य भगवान की छतरी व मुकुट चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे जब घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो यह बात आग की तरह फैल गयी। सूचना पाकर गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।