इगलास गांव बादामपुर निवासी राजकुमार की बेटी राधा पत्नी चेतन भारद्वाज निवासी डी-20 कुनाड़ी थाना पंचवटी नगर, सुभाष नगर कोटा (राजस्थान) ने बताया कि वह सुबह करीब 6:10 बजे ट्रेन से मथुरा जंक्शन पहुंचीं। वहां से इगलास आने के बाद अपनी सहेली के साथ ई-रिक्शा से मायके बादामपुर जा रही थीं। इसी दौरान रिक्शा में दो महिलाएं एक पांच-छह वर्षीय बच्ची के साथ सवार हो गईं।