धमतरी जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोककला महोत्सव 2025 का आयोजन आज विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन धमतरी में हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस महोत्सव का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला, परंपराओं एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण एवं प्रोत्साहन देना है। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट पंथी नृत्य दलों ने सहभागिता की।