लालगंज के गंगहरा कलां गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में अनंत श्री विभूषित काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में आगामी 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2026 तक शिव शक्ति महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार दोपहर बाद 2:00 बजे एक बैठक संपन्न हुई। सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले 10 फरवरी से 18 फरवरी 2026 को संभावित था।