माधौगढ़: यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए जल सहेलियों ने आज पद यात्रा शुरू की, 26 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी
जालौन में यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त करने तथा उसके प्राकृतिक स्वरूप की पुनर्स्थापना के उद्देश्य से जल सहेली फाउंडेशन एवं परमार्थ समाजसेवी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पंचनद (जगम्मनपुर) से दिल्ली तक 500 किलोमीटर लंबी जल सहेली यमुना यात्रा का दिन गुरुवार समय 4 बजे भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के मंत्री जनप्रतिनिधि मौजूद।