कराहल: नेशनल हाइवे पर काली तलाई गांव में दिखा चीता, खुले जंगल में चीते लगा रहे लंबी दौड़
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगलो में छोड़े गये चीते लगातार सेंचुरी की सीमा से बाहर निकलकर लम्बी दूरी तय कर रहे हैं, इसी क्रम में मंगलवार को शाम 04 बजे अचानक एक चीता नेशनल हाइवे 552 पर बसे ग्राम कालीतलाई के जंगलो में दिखाई दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।