एवती गांव के समीप गोरिया नदी पुल पर शनिवार की दोपहर एक हृदय विधायक सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर मौत हो गई। मृतिका पहचान 18 वर्षीय संजना सिंह के रूप में हुई वह एवती निवासी नई कोट जगत नारायण सिंह उर्फ बुधन सिंह की पुत्री बताई जाती है जो कोचिंग से घर लौट के दौरान गोरिया नदी पुल से स्कूटी सहित गिर गई जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।