बहोरीबंद: मझौली रोड पर ग्राम बचैया के पास कार की टक्कर से युवक की मौत
कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौली रोड ग्राम बचैया के पास कार एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश पिता स्व. रामसुजान दुबे उम्र 56 वर्ष निवासी मवई थाना स्लीमनाबाद की कार क्रमांक एमपी 21 टीए 0995 की टक्कर से मौत हो गई है।