फतेहपुर जनपद के मलवा विकासखंड क्षेत्र के जलाला गांव तथा खजुहा विकासखंड क्षेत्र के अमेना गांव में गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई। जलाला गांव में केक भी काटा गया और एक दूसरे को लोगों ने खिलाया। जलाला गांव में भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि महाराजा बिजली पासी महान वीर योद्धा थे। उन्हें हमेशा हमेशा याद किया जाएगा।