अनूपपुर: रामकथा मैदान धान खरीदी केंद्र में खरीदी हुई, 28,364.40 क्विंटल धान जमा
अनूपपुर नगर के रामकथा मैदान स्थित धान खरीदी केंद्र में शनिवार शाम 4:00 बजे तक कुल 28,364.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई। खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी है, वहीं किसान अपनी उपज लेकर केंद्र पहुंच रहे हैं। संबंधित विभाग द्वारा तौल, भुगतान एवं अन्य व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है।