जयपुर सीकर रोड स्थित नींदड़ आवासीय योजना में 8 से 16 जनवरी तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में 1008 श्री हनुमत महायज्ञ किया जा रहा है। कथा की कलश यात्रा कुकर खेड़ा मंडी से निकली। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कलश की पूजा अर्चना की। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ माथे पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई।