जोकीहाट प्रखंड की भूना मजगामा पंचायत अंतर्गत भूना गांव में गुरुवार की रात एक दिवसीय दीनी इसलाही इजलास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मोजाहिर ने की। इजलास में मौलाना सलमान मंसूरपुरी, अब्दुल बासित नदवी (फुलवारी शरीफ, पटना), मौलाना अलीम उद्दीन और मौलाना वहाब ने शिरकत की।