ग्वालियर गिर्द: पगार न मिलने से मजदूर टावर क्रेन पर चढ़ा, पुलिस ने मुश्किल से उतारा, क्रेन 10 मंज़िल ऊंची थी
सिगनेचर सिटी के टावरक्रेन पर मजदूर के चढ़ने से बुधवारसुबह हड़कंप मच गया। यह मजदूर बिहार का है और पगार नहीं मिलने से इस मजदूर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था.पता चला है कि बिल्डर कार्तिक गोयल बड़ागांव के नजदीक सिगनेचर सिटी का निर्माण कर रहे हैं. यहां बिहार और उत्तर प्रदेश के मजदूर काम कर रहे हैं। मजदूर शमशेर का कहना है कि पगार नहीं दी जा रही है