गोविंदपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव मे रविवार की सुबह बड़का आहर मे डुबने से एक युवक की मौत हो गई मृतक युवक की पहचान तेतरिया गांव निवासी मनोज साव के पुत्र विक्रम कुमार के रूप मे किया गया, बताया जाता है कि युवक शौच के लिए गया था और पैर फिसलने से आहर मे डुब गया जिससे उसकी मौत हो गई।