हैदरगढ़ में शनिवार सुबह करीब 8 बजे बाइक और ऑटो रिक्शा की टक्कर से 3 युवक घायल हो गए। सभी घायल हुए युवकों को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे मितई वार्ड निवासी संदीप मौर्या और विजय मौर्या पुत्रगण श्रीपाल तथा कल्लू घायल हुए है।