बंजरिया: चैलाहा बाईपास पर स्कॉर्पियो की ठोकर से दो युवक घायल, सोमवार को पुलिस से की शिकायत
चैलाहा बाईपास पर स्कॉर्पियो की ठोकर से दो युवक घायल हो गए, सोमवार तीन बजे पुलिस से की शिकायत। बंजरिया थाना के पुलिस अधिकारी बलिष्टर यादव ने बताया कि ठोकर से चैलाहा पकड़िया टोला नगर निगम वार्ड एक क रितेश कुमार व चंदन कुमार घायल हो गए। एक कि पैर की हड्डी टूटी वही दूसरे के माथे में गम्भीर चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है।