पंडारक: सड़क दुर्घटना में जख्मी पंडारक के मंझला बीघा निवासी रामस्वारथ राय की इलाज के दौरान मौत
Pandarak, Patna | Nov 22, 2025 पंडारक थाना क्षेत्र के मंझला बीघा गांव के रहने वाले रामस्वारथ राय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। कई प्रयासों के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।