बिहार: भागन बीघा ओवरब्रिज पर गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक हुआ जख्मी, ज़िला प्रशासन का बोर्ड लगा
Bihar, Nalanda | Nov 17, 2025 भगनबीघा ओभर ब्रिज पर सोमवार की दोपहर 12 बजे बाइक सवार युवक को जिला प्रसाशन का बोर्ड लगा हुआ कार ने टक्कर मार दिया जिससे युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक रहुई थानां क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी शिव कुमार का पुत्र मणिकांत कुमार है जो होमियोपैथिक दवाई का डिस्टिवयुटर है। घटना की जानकारी मिलते ही डॉयल 112 की पुलिस जख्मी युवक को इलाज के लिए मॉडल अस्प्ताल लाई है।