रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में नीलगाय का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक झुंड के रूप में घूम रहे नीलगाय किसानों की गेहूं और मक्का की तैयार व खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आए दिन हो रही फसल बर्बादी से किसान हताश और चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं वन्य जीव अजगर पर भी खतरा मंडराने लगा है।