रोहतक: रोहतक के टिटौली गांव में पहलवानों के अखाड़े में चोरी, प्रणाम कर ₹30 हजार का सामान चुरा ले गए चोर
Rohtak, Rohtak | Nov 23, 2025 रोहतक जिले के टीटोली गांव में पहलवान के अखाड़े में चोरी होने का मामला सामने आया है यही नहीं चोरों ने पहले अखाड़े में घुसने से पहले प्रणाम किया व बाद में ₹30000 का सामान चुरा कर फरार हो गए,वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पहलवान हरदीप कुमार ने बताया कि गांव में अखाड़ा है जिसमें युवा पहलवानी करते हैं