सारठ CHC में शनिवार शाम 5 बजे तक आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 1470 लोगों का इलाज व निःशुल्क दवा दिया गया। वहीं MLA प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य मेले से अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मिलने की बात कही व आगे से गांवों में मेले का आयोजन होने की मांग की। CHC प्रभारी डॉ. जियाउल हक ने मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों के लिए अलग स्टॉल होने की बात कही।