तेज हवा के साथ बढ़ी ठंड, ग्रामीण क्षेत्रों में आग तापकर ले रहे राहत शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक तेज हवा चलने लगी, जिसके बाद ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ठंड का असर तेज महसूस किया गया। ओड़िसा सीमा से लगे सागजोर, लवाकेरा और भालूमुंडा क्षेत्र में तापमान गिरने के साथ ही लोग शाम होते ही चौक–चौराहों और घरों के आँगन में आग जलाकर ठंड से राहत लेते नजर आए