मानपुर: धमोखर रेंज के बदरेहल बीट से 14 वर्षीय नर बाघ का रेस्क्यू कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने मुकुंदपुर भेजा।
Manpur, Umaria | May 3, 2024 धमोखर रेंज के ग्रामों में बीते कुछ दिनों से दहशत फैलाने वाले टाइगर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने बदरेहल बीट सेरेस्क्यू कर रीवा के मुकुंदपुर सफारी के लिए रवाना कर दिया गया है पार्क प्रबंधन ने बताया कि उक्त बाघ उम्र दराज होने के कारण जंगली जानवरों का शिकार नहीं कर पा रहा था इसलिए वह गांव के पालतू पशुओं को मारकर अपनी भूख मिटाने लगा था जिस इलाके में दहशत थी