बारघरिया के समीप बिजली तार की चपेट में आने से पुआल लदा पिकअप वैन में लगी आग देखते ही देखते वाहन जलकर हुआ राख घटना रविवार अपराह्न करीब 3 बजे घटित हुई| इस संबंध में बिंदापाथर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राजू महली ने बताया कि पिकअप वाहन 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आ गया। तार के संपर्क में आने से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई |