जैती: जैंती चौखुरी स्थित भारत माता मंदिर के समीप चित्रा एकेडमी का मुख्य अतिथि विधायक मेहरा ने किया शुभारंभ, कहा एकेडमी खुलने स
Jainti, Almora | Feb 25, 2024 चित्रा एकेडमी ट्रस्ट की तत्वावधान में जैंती चौखुरी स्थित भारत माता मंदिर के समीप चित्रा एकेडमी का मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जैंती क्षेत्र मेें चित्रा एकेडमी के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को काफी फायदा मिलेगा। कहा कि इससे लगातार हो रहे पलायन को कुछ हद तक रोका जा सकता है।