डीग: डीग का कृषिजन प्रोत्साहन अभियान तेज, 'आत्मा योजना' के तहत 40 किसान अंतरराज्यीय अध्ययन दौरे पर रवाना
कृषि में आधुनिक तकनीक के प्रसार और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से डीग जिले के 40 प्रगतिशील किसानों का दल सोमवार को ‘आत्मा योजना’ के अंतर्गत अंतरराज्यीय अध्ययन दौरे पर रवाना हुआ। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कलेक्ट्रेट रोड डीग से बस को हरी झंडी दिखाकर इस सात दिवसीय ज्ञानवर्धक यात्रा की शुरुआत की।