ब्यावर: बिजयनगर NH-48 पर सांड से टकराई कार, चालक घायल, चालक और मवेशियों को गंभीर अवस्था में भेजा गया गोशाला और अस्पताल
बुधवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजयनगर NH-48 पर सांड से टकराई कार, चालक घायलबिजयनगर | राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर 26 मील पुलिया के पास एक कार सांड से टकरा गई। अचानक सामने आए सांड से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।