गढ़पुरा: मालीपुर पंचायत में रील बनाते समय बिजली के तार से झुलसा किशोर
बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे के करीब मालीपुर पंचायत में एक किशोर रील बनाते बिजली के तार के संपर्क में आने से झुलसा। जिसको लेकर के बताया गया वार्ड 7 निवासी विनोद साहू के पुत्र 15 वर्षीय विकास कुमार के रूप में किए गए ।जो धर्म कांटा के समीप हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर वह घायल हो गया है। जिसे निजी के क्लीनि में इलाज चल रहा,जो सुंदरवन से आगे स्टैंड बेडवेडिंग़