*ताखा में सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में डोंगल जमा किए* आपको बताते चले आज दिन सोमवार दोपहर समय करीब 1 बजे ताखा में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग के कर्मचारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति और गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में अपने डीएससी डोंगल जमा कर दिए हैं। यह कदम प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सामूहिक सत्याग्रह के तहत उठाया गया है।