लैलूंगा: गहना झरिया के 333 पीएम आवास के हितग्राहियों ने आवास परिसर में आम, जामून एवं कटहल के पौधे लगाए, पर्यावरण की रक्षा के लिए
वहीं ग्राम सरपंच एवं ग्रामीणों के सहयोग से पौधा रोपण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जनपद लैलूंगा सनत नायक, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, उप अभियंता, तकनीकी सहायक एवं जनपद स्टाफ उपस्थित रहे।