भिवानी: जैसलमेर नेचर स्टडी कैंप के लिए भिवानी से 105 विद्यार्थी रवाना, कमल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी
जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा, भिवानी के तत्वाधान में आज भिवानी जंक्शन से जैसलमेर के लिए 14 पीएम-श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के 105 विद्यार्थियों का दल साहसिक एवं नेचर स्टडी कैंप हेतु रवाना किया गया। दल को हरी झंडी दिखाकर जिला समन्वयक यूथ एंड इको क्लब्स एवं मिशन लाइफ कमल शर्मा ने उत्साहपूर्वक रवाना किया।