सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार से दो बच्चों की मौत, एक गंभीर, हादसे का लाइव वीडियो आया सामने
27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को 2 बजे सरिया के बरपाली में हुए सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया। कल यानी 26 नवम्बर को सुबह सरिया क्षेत्र के बरपाली गांव के पास तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार (CG 13 AT 9955) ने स्कूल जा रहे दो बच्चों और उनके पिता को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में हर्षित पटेल (7 वर्ष) और जिया पटेल (7 वर्ष) की मौत हो गई।