दमोह। मारुताल टोल टैक्स के पास बुधवार शाम करीब 5 बजे ओवरलोड ट्रक का चलते समय अचानक टायर फट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना टोल क्रासिंग के पास हुई, जहां तेज धमाके के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया। राहगीर और वाहन चालक घबरा गए, लेकिन गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ देर यातायात प्रभावित रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाले है।