रानीगंज: गौरा में बाइक चालक ने वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर
फतनपुर थाना क्षेत्र के गौरापूरेबदल निवासी छोटेलाल विश्वकर्मा 65 गुरुवार को गौरा अस्पताल से घर जा रहा था कि गौरा बाजार मे हाईवे पर बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग घायल हो गया। बाइक सवार अमन गौतम 18 बेलवार सुजानगंज जौनपुर, पंकज गौतम विश्वास पढवा नसीरपुर भी घायल हुए। तीनों को उपचार के लिए गौरा अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग छोटेलाल क