गोरखपुर: रेलवे बस स्टैंड गोरखपुर के सैकड़ों दुकानदारों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट, दुकानदारों ने कहा- हम भूखमरी की कगार पर हैं
ट्रैफिक विभाग ने विश्वविद्यालय चौराहा से रेलवे स्टेशन तक के रूट को वन वे कर दिया।अब परिवहन निगम की सभी बसे,रेल म्यूजियम होते हुए,बाए की तरफ से रेलवे बस स्टैंड पहुच रही हैं,जिस कारण दूसरे लेन के सैकड़ो दुकानदारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।इस तरफ बसों के नही रुकने से यहा के दुकानदारों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया,शुक्रवार दोपहर 3 बजे हुई,जानकारी