महोबा: बराय गांव में नाले के विवाद पर मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने दिखाई गंभीरता, मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश
Mahoba, Mahoba | Dec 2, 2025 नाले के निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आए और कहासुनी कुछ ही मिनटों में मारपीट में बदल गई। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस झड़प में एक महिला अचेत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि जिन्होंने जानबूझकर विवाद और मारपीट की, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर दी है।