श्योपुर: कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन... गीता जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, रामतलाई हनुमान मंदिर पर हुआ आयोजन
श्योपुर। शहर के श्रीरामतलाई हनुमान मंदिर पर आज सोमवार को सुबह 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर सामूहिक समवेत गीता स्वाध्याय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। भक्मिमय वातावरण के बीच विश्व गीता प्रतिष्ठान एवं नीलकंठ वैदिक गुरूकुल श्योपुर के निर्देशन में 15 वें अध्याय का सस्वर पाठ किया गया।