बिलारा: खवासपुरा में प्लास्टिक के कट्टे में मिला नवजात शिशु, जोधपुर रेफर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी
बोरुंदा थाना क्षेत्र के खवासपुरा गांव में रविवार को एक जीवित नवजात शिशु मिला। नवजात को प्लास्टिक के कट्टे में कहीं छोड़ा गया था। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलते ही बोरुंदा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई जगदीश सिंह ने नवजात को सुरक्षित निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए खवासपुरा के चिकित्सालय भेजा।