राजगढ़: राजगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री, घना कोहरा छाया रहा, ठंड से राहत नहीं
राजगढ़ जिले में शीतलहर के चलते ठंड का असर और तेज हो गया है। गुरुवार सुबह जिले की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। सड़कों और गलियों पर धुंध छाई रही। करीब 8 बजे धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। हालात ऐसे रहे कि सुबह साढ़े 9 बजे तक लोग अलाव के सामने बैठे ठिठुरते नजर आए।