बहराइच: CJM कोर्ट ने 28 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजे दोनों विदेशी नागरिक, जो भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए
भारत नेपाल सीमा से पकड़े गए दो विदेशी नागरिकों को बहराइच सीजेएम कोर्ट ने 28 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। रविवार शाम को इस संबंध में जानकारी देते हुए अभियोजन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा बॉर्डर से दोनों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। बता दे कि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू की जांच में जुट गई है।