गुना के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरीखता के पास नगारा रोड पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। आमने-सामने दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पनवाड़ी निवासी भूरा बरेला (30) और रोहित बरेला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर डायल 112 पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल गुना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।