नारनौद: जींद के लापता युवक का नारनोद में नहर से मिला शव, प्रिंटिंग प्रेस में करता था काम
हिसार के नारनौंद में पेटवाड़ डिस्ट्रीब्यूटरी नहर से युवक का शव मिला है। मृतक हरिओम शर्मा जींद का रहने वाला था। वह स्वामी एंड श्रीराम ग्राफिक्स प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। हरिओम के पिता सत्यवान के अनुसार 17 जुलाई की सुबह 10:30 बजे घर से जींद की ओर निकला था। वह उत्सव होटल के पास स्थित प्रिंटिंग प्रेस पहुंचा।