बेल्थरा रोड: भीषण जाम में रेंगती रहीं गाड़ियां, बेखबर रही पुलिस, तुर्तिपार रेगुलेटर पर लगा एक किलोमीटर लंबा जाम
तुर्तिपार रेगुलेटर के पास शनिवार शाम करीब 4 बजे अचानक हालात ऐसे बने कि सड़क पर वाहनों की लाइन एक किलोमीटर से भी आगे तक पहुंच गई। लगन के चलते मांगलिक कार्यक्रमों में जाने वाले गाड़ियों का सड़क पर दबाव भी जबरदस्त था, ऊपर से सड़क पर ही वाहन खड़ा कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य घंटों किया जाता रहा। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से पार्किंग ज़ोन में बदल गई। सबसे चौंकाने