लोहरदगा: पतगच्छा में बोरिंग के दौरान ट्रैक्टर से युवक का हाथ कटा, हालत गंभीर
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेटहट के पतगच्छा गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे ट्रैक्टर से बोरिंग कराने के दौरान एक युवक का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पप्पू पासवान, पिता चंदू पासवान, निवासी नवादा जिला, बिहार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पतगच्छा गांव में घुलन महतो क