ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर: कलयुगी मां को उम्र कैद, 5 साल के बेटे को छत से फेंककर की थी हत्या
शनिवार दोपहर 3 बजे, जिला सत्र न्यायालय से ऐसा फैसला आया, जिसने रिश्तों की सबसे पवित्र कड़ी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। अपने ही 5 साल के बेटे की हत्या करने वाली कलयुगी मां को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुना दी। जिस मां की गोद सबसे सुरक्षित मानी जाती है, उसी मां ने डर और शर्म छुपाने के लिए अपने जिगर के टुकड़े को मौत के हवाले कर दिया।