प्रभात पट्टन: दातोरा गांव में 3 एकड़ की गन्ना बाड़ी में आग, किसान को लाखों का नुकसान
प्रभात पट्टन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दातोरा गांव में शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे अज्ञात कारणों से गन्ना बाड़ी में आग लग गई जिससे किसान को लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है कि 3 एकड़ में आग लगी वही फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया।