दुर्गुकोंदल: ग्राम सुरुंगदोह में तीन देवासीय बाल क्रीड़ा महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया
ग्रामीण बच्चों में खेल प्रतिभा को निखारने और उनके खेल भावना तथा टीम भावना को जगाने के उद्देश्य विकासखंड दुर्गुकोंदल के संकुल केंद्र सुरुंगदोह एक एवं दो के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल कीड़ा महोत्सव का हाई स्कूल मैदान भव्य शुभारंभ किया गया। जो 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगा।जिसमें दौड़ रिले रेस लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक आदि सामिल हैं।