नगर पालिका प्रशासन स्वीकृति के अनुरूप निर्माण नहीं करने पर निर्माण को किया 6 माह के लिए सीज
Todaraisingh, Ajmer | Apr 17, 2024
नगर पालिका प्रशासन ने निर्माण स्वीकृति के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं करने पर अनाधिकृत भवन को 6 माह के लिए सीज कर दिया। जो नगर पालिका सुनील कुमार बेरवा ने बताया कि उक्त कार्रवाई नगर पालिका अधिनियम की धारा 194 / 7 के तहत नरेंद्र कुमार जैन, चंद्र प्रकाश ,अनीता सुवालका, मीना देवी तथा ममता जैन द्वारा कराए गए निर्माण पर की गई। इस दौरान पुलिस जाता मौजूद रहा।